कोलंबिया में जीका वायरस की चपेट में 3100 महिलाये

0
406

zika-virus

कोलंबिया में तीन हजार से ज्यादा प्रेग्नेंट महिलाएं जीका वायरस की चपेट में हैं। इस बीच, देश के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस ने यूएस से मदद की गुहार लगाई है। सैंटोस के मुताबिक, यूएस अपने विशेषज्ञों का एक दल जल्द कोलंबिया भेज रहा है। सैंटोस के मुताबिक, लैटिन अमेरिकी देशों में जीका बेहद तेजी से पांव पसार रहा है।

देशभर में जीका के अब तक 25,645 मामले दर्ज किए गए हैं।इनमें से तीन हजार 177 प्रेग्नेंट महिलाएं शामिल हैं।देश में सबसे ज्यादा 5,000 मामले नोर्ते द सनतेनदेर सूबे में दर्ज किए गए हैं।उन्होंने कहा, “प्रशासन और अन्य लोग इसकी रोकथाम के प्रयास में जुटे हुए हैं। वहीं संक्रमित लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है।”

कोलंबिया के हेल्थ मिनिस्टर अलेक्जेंड्रो गविरिया का कहना है कि जीका वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। बता दें कि इस बीमारी का अब तक कोई वैक्सीन नहीं खोजा जा सका है।हालांकि, भारत के साइंटिस्ट्स का दावा है कि उन्हें वैक्सीन तैयार कर लिया है।शनिवार को एक मीटिंग में हेल्थ मिनिस्टर ने इस साल कोलंबिया में वायरस से छह से सात लाख लोगों के प्रभावित होने की आशंका जताई है।