प्रेसिडेंट असद की मां का निधन

0
330

Syrian-President-Assad's-mo

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की की मां अनीसा मखलौफ का रविवार निधन हो गया। वह 86 वर्ष की थी। सीरियन स्टेट टेलीविजन चैनल ने यह जानकारी दी। अनीसा मखलौफ का विवाह दिवंगत राष्ट्रपति हाफिज अल असद के साथ वर्ष 1957 में हुआ था। हाफिज का निधन 2000 में हुआ था।