अभिनेता सोनू सूद के पिता का निधन

0
310

sonu-shood

सोनू सूद के पिता शक्ति सूद की सोमवार सुबह अचानक डेथ हो गई है। जहां, सूद फैमिली की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैमिली से जुड़े करीबी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है। शक्ति की डेथ किस वजह से हुई, यह फिलहाल पता नहीं चल सका है।

बता दें कि सोनू हाल में जैकी चैन की फिल्म ‘कुंग फू योगा’ की शूटिंग कर मुंबई लौटे हैं। सोनू के फैमिली मेंबर्स नागपुर में रहते हैं। उनके पिता एंटरप्रेन्योर थे। सोनू की मां सरोज सूद टीचर हैं। उनकी दो बहनें भी हैं मोनिका और मालविका।