विदाई वनडे में मैकुलम ने बनाये 47 रन

0
367

brandon-McCullum

ब्रेंडन मैक्कुलम ने अपने आखिरी वनडे में भी तूफानी बैटिंग की। फाइनल इनिंग में उन्होंने 47 रन बनाए। बता दें कि मैक्कुलम ने दिसंबर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। फील्ड पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 

न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग करने आए मैक्कुलम ने उसी अंदाज में बैटिंग की जिसके लिए वे फेमस हैं।27 बॉल में 174 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने ताबड़तोड़ 47 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के भी लगाए।हालांकि, मात्र तीन रन से वे करियर की 33वीं हाफ सेन्चुरी लगाने से चूक गए। उन्हें मिशेल मार्श ने आउट किया।