तुर्की में सेना ने आतंकियों को मार गिराया

0
397

Turkish-forces

तुर्की में सेना ने 60 आतंकियों को मार गिराया गया है। साउथ-ईस्ट कुर्दिश शहर सिजरे में एक बिल्डिंग के बेसमेंट में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। स्टेट मीडिया के मुताबिक, सभी आतंकी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के थे।लोकल मीडिया के मुताबिक, टर्किश आर्मी को इन्फॉर्मेशन मिली थी कि शहर की एक बिल्डिंग में कई आतंकी छिपे हैं।

ऑपरेशन के दौरान धमाकों की आवाज भी सुनी गई।पिछले दो हफ्तों से आर्मी और आतंकियों के बीच जारी हैवी फायरिंग के कारण दर्जनों लोग घरों में फंसे हुए हैं। शनिवार को तुर्की के गृहमंत्री एफकान आला ने बताया था कि सिजरे में कुर्दिश फाइटर्स के खिलाफ जारी ऑपरेशन 99 फीसदी पूरा हो चुका है।