जेठमलानी ने साधा आसाराम बापू पर निशाना

0
307

asaram

राम जेठमलानी का कहना है कि आसाराम बापू के केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वे सिर्फ एक पेशी पर जोधपुर गए थे, मगर वहां देखा कि आसाराम ने करीब 20 वकील कर रखे हैं। उनसे कहा गया कि कोर्ट में कुछ मत कहिएगा, जज से बात हो चुकी है। इसके बाद वे कभी दोबारा इस केस से नहीं जुड़े। आसाराम आज तक जेल में है।

आसाराम पर आरोप है कि उसने 15 अगस्त, 2013 को अपने जोधपुर के मणाई आश्रम में 16 साल की नाबालिग से रेप किया। इस मामले में पीड़ित 19 अगस्त को दिल्ली पहुंची और एफआईआर दर्ज कराया।लंबे ड्रामे के बाद 31 अगस्त, 2013 को आसाराम को जोधपुर पुलिस ने इंदौर से अरेस्ट किया।तब से आसाराम जोधपुर जेल में बंद है।

इस दौरान उसने जमानत लेने के लिए कई कोशिशें की। कई बार वकील बदले, पर आज तक उसे जमानत नहीं मिल सकी है।अब तक मामले से जुड़े कई गवाहों की हत्या हो चुकी है।