सिंगर शान जॉनसन मृत मिली

0
406

shan-johnson1_1454741280

सिंगर शान जॉनसन अपने फ्लैट में मृत पाई गईं। 29 वर्षीय शान को खासकर साउथ इंडियन सिनेमा में म्यूजिक के लिए जाना जाता था। वे मलयाली फिल्मों के दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर जॉनसन की बेटी थीं।जॉनसन के परिवार में पिछले पांच साल में तीन डेथ और एक डाइवोर्स हुआ।18 अगस्त 2011 को हार्ट अटैक से जॉनसन मास्टर की डेथ हुई।

उन्हें 1994 (फिल्म – Ponthan Mada के लिए) और 1995 (Sukrutham) में नेशनल अवॉर्ड मिला था।नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले वे पहले मलयालम म्यूजिशियन थे।साल 2012 में जॉनसन के बेटे रॉन जॉनसन की सड़क दुर्घटना में डेथ हुई।और अब 5 फरवरी 2016 को उनकी बेटी शान जॉनसन अपने फ्लैट में मृत पाई गईं।फैमिली में अब शान की मां मिसेज जॉनसन ही बची हैं।