पार्टी में साथ नगर आये सलमान और प्रिटी

0
310

salman-khan1

देर रात होटल द कार्नर हाउस के बाहर सलमान और प्रिटी साथ नगर आये। इस दौरान सलमान ब्लू टी-शर्ट और डेनिम्स में नजर आए। प्रिटी ने ब्लू-रेड चेक शर्ट और डेनिम्स कैरी किया था।

होटल के बाहर निकलते ही ये स्टार्स मीडिया के कैमरे में कैप्चर हुए। इन दोनों के अलावा ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान और सोशलाइट अनु दीवान भी यहां मौजूद थीं। पार्टी को प्रिटी ने जमकर एन्जॉय किया ।