प्रतिबंध की परवाह किए बगैर उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण

0
250

north-koria-1

उत्तर कोरिया ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रस्‍तावों के उल्‍लंघन और अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय की अनदेखी की है जिसके दूरगामी परिणाम उसे भुगतने पड़ सकते हैं.दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने इस संबध में जानकारी देते हुए कहा कि उपग्रह धारक रॉकेट ने प्योंगयांग समय सुबह 9 बजे के आसपास पर उड़ान भरी. उत्तर कोरिया ने अंतरराष्ट्रीय चेतावनियों को दरकिनार करते हुए लंबी दूरी के रॉकेट का प्रक्षेपण किया और इसे संयुक्त राष्ट्र समेत विभिन्न देशों ने रॉकेट परीक्षण की आड़ में किया गया मिसाइल परीक्षण करार दिया है, जोकि अमेरिका तक वार करने की क्षमता रखता है.

दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने इस प्रक्षेपण की पुष्टि आज सुबह आठ दिवसीय प्रक्षेपण अवधि की शुरुआत के दो घंटे बाद की. इससे पहले पिछले माह उत्तर कोरिया न हाइड्रोजन बम के परीक्षण का दावा किया था.मौजूदा परीक्षण को वाशिंगटन और उसके सहयोगी देश एक अन्य उकसावे के रुप में लेंगे और इसके चलते संयुक्त राष्ट्र की ओर से उत्तर कोरिया पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

इस बीच संयुक्त राष्ट्र से जुडे राजनयिकों ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया द्वारा किए गए लंबी दूरी के रॉकेट के प्रक्षेपण के मुद्दे पर न्यू यॉर्क में आपात बैठक करेगी.बंद कमरे में होने वाली इन वार्ताओं के लिए अनुरोध दक्षिण कोरिया और परिषद के सदस्यों जापान एवं अमेरिका की ओर से किया गया है. जापान और अमेरिका ने इस प्रक्षेपण को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करार दिया है.