सीमा पर सेना ने चार लोगों को मार गिराया

0
310

jammu

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक आरके थापा ने बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठियों के अलावा दो भारतीय नागरिकों को भी मार गिराया गया.थापा ने बताया कि बीएसएफ के 191 बटालियन के जवानों ने  रविवार तड़के करीब चार बजकर 40 मिनट पर फिरोजपुर सेक्टर के मेहंदीपुर सीमा चौकी के निकट कुछ हरकत देखी और गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दस किलोग्राम हेराइन, दो पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद किए गए.

डीआईजी ने कहा कि माना जा रहा है कि एक घुसपैठिया वापस पाकिस्तान की तरफ भाग गया. उन्होंने कहा कि दो भारतीयों की पहचान अभी नहीं हो सकी है. उन्होंने साथ ही बताया कि जांच चल रही है.जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, आतंककारियों के मौजूद होने की सूचना पाकर सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के गुंदीपोरा गांव को शनिवार सुबह चारों तरफ से घेर लिया. छिपे आतंककारियों को जब चुनौती दी गई, तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

उन्होंने कहा कि एक आतंकी की पहचान इसी जिले के जादूरा गांव के रकीब बशीर के रूप में हुई है और अभियान अभी भी जारी है.पुलिस थाने से शनिवार को एक विशेष पुलिस अधिकारी सर्विस राइफल के साथ फरार हो गया.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रैनाबारी पुलिस थाने में एसपीओ रियाज अहमद सुबह हवलदार शौकत अहमद का सर्विस राइफल (एके-47) लेकर फरार हो गया. उन्होंने कहा कि रियाज अहमद बदगाम जिले के खानसाहिब इलाके का रहने वाला है. उसके खिलाफ विभागीय जांच के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.