सम्बित पात्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना

0
276

bjp-and-congress

भाजपा ने उत्तर प्रदेश के एक दलित कांग्रेस नेता के गाजियाबाद के पार्टी प्रमुख पर सार्वजनिक रूप से उनकी जाति का नाम लेकर उनकी निंदा करने के बारे में लगाये गये आरोपों की मिसाल देते हुए शनिवार को विपक्षी दल पर हमला बोला तथा कहा कि इससे उसकी दलित विरोधी मानसिकता का पता चलता है। भाजपा ने सवाल किया कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर ‘चुप्पी’ क्यों साध रखी है।

भाजपा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि वे केवल राजनीति करने के लिए दलित मुद्दे को उठाते हैं तथा सवाल किया कि मामले में अनुसूचित जाति:जनजाति कानून के तहत मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया।भाजपा प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस घटना से कांग्रेस की मानसिकता एवं उसकी दलित विरोधी सोच पता चलती है। कांग्रेस दलित छात्र की आत्महत्या के मुद्दे पर राजनीति करने के लिए हैदराबाद में धरने पर तो बैठ सकती है।