टीवी पर धूम मचाने आ रहे है गोविंदा-रवीना

0
218

govinda-raveena-647_0204160

गोविंदा और जानी मानी अभिनेत्री रवीना टंडन की जोड़ी टीवी पर धूम मचाने के लिये आ रही है. गोविंदा और रवीना की जोड़ी को फिल्मों में काफी पसंद किया जाता है. गोविंदा और रवीना ने दुल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है. अब यह जोड़ी लगभग एक दशक बाद साथ नजर आने वाली है. दोनों डांस रियलिटी शो में एक साथ दिखेंगे. गोविंदा-रवीना टंडन के इस शो का नाम ‘शाइन ऑफ इंडिया’ है.

बताया जाता है कि गोविंदा के साथ काम करने के बारे में सुनकर रवीना ने दोबारा नहीं सोचा और प्रोजेक्ट के लिए हां कह दी. रवीना मानती हैं कि गोविंदा उनके ट्रंप कार्ड हैं. रवीना टंडन ने कहा ”हर कोई हमारी टाइमिंग की बात कर रहा है. डांस और म्यूजिक हम दोनों को ही पसंद है. हम दोनों एक दूसरे से मुकाबला करते थे, जिससे नतीजे बेहतरीन निकलते थे.” गोविंदा और रवीना की जोड़ी को फिल्मों में काफी पसंद किया जाता है. गोविंदा और रवीना ने दुल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है.