ताइवान में आया भूकंप

0
298

taiwan-bhukamp

दक्षिणी ताइवान में शनिवार तड़के आए भूकंप से एक बहुमंजिला रिहाइशी इमारत गिर गयी और कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है.भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित हुए ताइनान शहर में मलबे से करीब 340 लोगों को निकाला गया है. 17 मंजिला रिहाइशी इमारत के मलबे से सीढ़ियों, क्रेन और दूसरे उपकरणों की मदद से करीब 2,000 दमकलकर्मी और सैनिक बचाव अभियान में लगे हुए हैं. 

स्थानीय अधिकारियों ने आज रात कहा कि 100 से अधिक लोग अब भी लापता हैं और बचावकर्ता तेजी से उनकी तलाश में लगे हुए हैं. ताइवान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने अपनी खबर में बताया कि 172 लोग लापता हैं.    

बचावकर्मी जियान झेंगशुन ने बताया कि बचाव कार्य मुश्किल है क्योंकि इमारत का हिस्सा जमींदोज हो गया है. उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों को फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए मलबा साफ करना पड़ेगा. भूकंप में सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं जिनमें से ज्यादातर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.