कांग्रेस ने माँगा आनंदी बेन पटेल से इस्तीफा

0
295

ANAND_SHARMA_14615f

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि इस प्रकरण से  मोदी के भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बर्दाश्त नहीं करने के दोहरे मापदंड और राजनैतिक पाखंड का खुलासा हुआ है. उन्होंने मामले की जांच उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने और श्रीमती पटेल के इस्तीफे की मांग की.

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने गिर बाघ संरक्षण क्षेत्र के नजदीक पाटला गांव में रिजार्ट के निर्माण के लिए 250 एकड़ भूमि सभी प्रक्रियाओं और नियमों का उल्लंघन करके वाइल्डवुड्स रिजार्ट एंड रियलिटीज प्राइवेट लिमिटेड (डब्लुडब्लुआर) नाम की कंपनी को 60 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर पर उपलब्ध कराई जबकि इसका बाजार मूल्य 50 लाख रुपए प्रति एकड़ था.आनंद शर्मा ने कहा कि जहां पहले रिजॉर्ट के लिए 250 एकड़ जमीन दी गयी उसी के नजदीक स्थित 172 एकड़ और भूमि डब्लुडब्लुआर को आवंटित की गयी.