ग्रैमी अवार्ड नामांकन से खुश है अनुष्का शंकर

0
286

anushka-shankar

अनुष्का शंकर ने कहा है कि वह इस साल के ग्रैमी अवार्ड समारोह की प्रस्तोता बनकर रोमांचित और गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. इस साल के ग्रैमी अवार्ड के लिए संगीत अल्बम श्रेणी में अनुष्का शंकर भी नामांकित हैं. अनुष्का (34) ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा, ‘‘मैं केवल अपने शास्त्रीय संगीत अल्बम ‘होम’ के लिए पांचवे ग्रैमी अवार्ड नामांकन के लिए रोमांचित नहीं हूं, बल्कि 15 फरवरी को होने वाले शुभारंभ समारोह में पहली भारतीय संगीतज्ञ के रूप में प्रस्तुतीकरण के लिए भी रोमांचित हूं.’’

शंकर को उनके शास्त्रीय एकल अल्बम ‘होम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत अल्बम श्रेणी में नामांकित किया गया है. इस अल्बम में भारतीय रागों का विशुद्ध शास्त्रीय संगीत है.