सीरिया पर रूस ने किये हवाई हमले

0
251

rissia-air-attack

सीरिया सरकार के सैनिकों ने अलेप्पो प्रान्त के उत्तरी बाहरी भाग को पूरी तरह घेर लिया है और रुसी विमानों की भारी बमबारी जारी है.सीरिया की सरकार के सैनिक अपनी समर्थक मिलीशिया तथा रुसी हवाई हमले की मदद से अलेप्पो के उत्तर में अमेरिका समर्थित विद्रोहियों की रक्षा पंक्ति को तोड़ने और शिया बहुल गांवों में घुसने में सफल हो गये है.

अलेप्पो के उत्तर में सरकारी सेनाओं और रुसी विमानों के हमलों से हजारों लोग अपना घर छोड़कर तुर्की की सीमा की ओर भाग गये हैं. इससे जेनेवा शांति वार्ता भी ठप पड़ गयी है.रुसी विमान दिन रात हवाई हमले कर रहे हैं. उनका औसत एक दिन में 250 हवाई हमले का है.