शनि मंदिर में महिलाएं भी कर सकेंगी पूजा

0
243

shani-temple

मंदिर के ट्रस्टियों ने महिलाओं को मंदिर में प्रवेश और पूजा करने की अनुमति दे दी है.सहारनपुर जिले के देवबंद में महाकालेश्वर आश्रम के स्वामी दीपांकर ने बताया कि शनि मंदिर में महिलाओं को पूजा करने की इजाजत मिल गई है.उन्होंने बताया कि अभी महिलाओं को तिलाभिषेक करने की इजाजत नहीं दी गई है. बता दें कि फिलहाल पुरुषों को भी शनिदेव की शिला पर तिलाभिषेक करने से रोक दिया गया है.

ट्रस्ट ने शनि भगवान की पूजा करने के लिए महिलाओं को आमंत्रित किया है और कहा है कि महिलाएं भी वैसे ही पूजा करेंगी जैसे सभी लोग करते हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को यहां अब कोई नहीं रोकेगा वो अपनी पूजा कर सकती हैं.इस मामले को लेकर सहारनपुर जिले के देवबंद में महाकालेश्वर आश्रम के स्वामी दीपांकर ने मंदिर के ट्रस्टियों और सीईओ से मुलाकात की थी.

अभी तक सिर्फ पुरुष ही शनिदेव की शिला पर तिलक करते थे लेकिन फिलहाल उन्हें तिलक करने से रोक दिया गया है. साथ ही साथ महिलाओं को भी तिलक करने की इजाजत नहीं दी गई है.दीपांकर ने बताया कि भविष्य में ट्रस्ट और आस पास के गांव के लोग मिलकर यह तय करेंगे कि 400 साल पुरानी इस परंपरा को हटाया जा सकता है या नहीं. लेकिन फिलहाल वर्तमान में शनि देव की शिला पर सिर्फ पुजारी को ही तिलक करने का अधिकार होगा.