हाफिज सईद की भारत को हमले की धमकी

0
290

isis-terririst

हाफिज सईद ने कहा है कि भारत को पठानकोट जैसे दर्द अभी आगे भी झेलने पड़ेंगे। हाफिज 2008 में हुए मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है। उस हमले में 166 लोग मारे गए थे। जबकि जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के हमले में 7 जवान शहीद हुए थे।सईद ने बुधवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एक रैली के दौरान भारत को धमकी दी।हाफिज सईद उन आतंकियों में से एक है, जिन पर अमेरिका एक करोड़ डॉलर के इनाम का एलान कर चुका है।

भारत ने मुंबई हमले के सबूत देकर आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई की पाकिस्तान से कई बार मांग की है।भारत को पठानकोट हमले के मामले में भी मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर पर कार्रवाई का इंतजार है।हालांकि, पाकिस्तान भारत से और सबूत मांग रहा है।2 जनवरी की सुबह 6 पाकिस्तानी आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया। इसमें 7 जवान शहीद हो गए।

36 घंटे एनकाउंटर और तीन दिन कॉम्बिंग ऑपरेशन चला।हमले का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मौलाना मसूद अजहर है।अजहर को 1999 में कंधार प्लेन हाईजैक केस में पैसेंजरों की रिहाई के बदले छोड़ा गया था।भारत ने आतंकियों की उनके हैंडलर्स से बातचीत की कॉल डिटेल्स और उनसे मिले पाकिस्तान में बने सामानों के सबूत पड़ोसी देश को सौंपे हैं।

पाक मीडिया का दावा था कि मसूद अजहर को हिरासत में लिया जा चुका है। लेकिन पाकिस्तान इससे इनकार कर रहा है।इस बीच, भारत-पाक फॉरेन सेक्रेटरी लेवल की 15 जनवरी को होने वाली बातचीत टल चुकी है।