अभिषेक ने मालदीव में मनाया जन्मदिन

0
313

abhishek-bachhan

अभिषेक बच्चन ने अपना 40वां बर्थडे फैमिली के साथ मालदीव में सेलिब्रेट किया। सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज बिग बी ने अपने ब्लॉग और दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर की है।

इस प्राइवेट सेलिब्रेशन में बर्थडे ब्वॉय के अलावा अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या शामिल हुए। गुरुवार देर रात इन्होंने बीच पार्टी भी एन्जॉय की और खास अंदाज में अभिषेक को विश किया।