पटरी से उतरी कन्याकुमारी-बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस

0
278

Kanyakumari-Bangalore-City-

दिल्ली में रेल विभाग के प्रवक्ता के अनुसार कन्याकुमारी-बेंगलूरू सिटी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे तमिलनाडु में सोमनायकनपट्टी और पत्चूर के निकट पटरी से उतर गए.हालांकि स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
    
रेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि वरिष्ठ अधिकारी बेंगलूरू से करीब 140 किलोमीटर दूर स्थित नत्रामपल्ली में दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.
    
पुलिस ने बताया कि यात्रियों को बेंगलूरू ले जाने के इंतजाम किए जा रहे हैं.सूत्रों ने बताया कि ऐसी आशंका है कि पटरी में दरार आने के कारण रेलगाड़ी के डिब्बे पलटे लेकिन रेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है.