यमन सेना ने 40 विद्रोहियों को मार गिराया

0
358

Yemen-crisis

यमन में विमानों के हमले और सरकारी सेनाओं की गोलाबारी में कई लोग मारे गये, जिनमें 40 हाउती विद्रोही भी शामिल हैं.सरकारी सेनाओं ने यह हमला राजधानी सना की ओर आगे बढ़ते समय किया. यह लड़ाई सना से उत्तर पश्चिम में हुई.

हाउती विद्रोहियों के विरुद्ध सरकारी सेना की लड़ाई कई दिन से चल रही है. राजधानी सना से 60 किलोमीटर दूर नेहिम क्षेत्र में चल रही इस लड़ाई में हाउती बचाव की मुद्रा में हैं.लड़ाई में कई विद्रोही और छह सरकारी सैनिक मारे गये. फरहान नेहिम में सरकारी सेनाओं ने 30 हाउती विद्रोहियों को बंदी बना लिया.