लालू के दामाद की कार छीनी

0
267

Lalu-Yadav_6

लालू प्रसाद के दामाद विनीत यादव की कार को गुड़गाव के सकिंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास कुछ अज्ञात लोगों ने बंदूक दिखाकर छीन लिया.गुड़गांव पुलिस सहायक आयुक्त एवं सहायक प्रवक्ता हवा सिंह ने बताया कि दिनदहाड़े चार से पांच अज्ञात हमलावरों ने बंदूक के दम पर सफेद रंग की एक को विनीत के चालक हरि प्रकाश से छीन लिया.

घटना के समय विनीत कार में मौजूद नहीं थे.दिल्ली निवासी विनीत लालू के दामाद हैं.पुलिस ने इस संबंध में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और हमलावरों की तलाश कर रही है.