अनुपम खेर के समर्थन में आई शबाना आजमी

0
272

Anupam-Kher

शबाना (65) ने कहा कि उनके पति गीतकार जावेद अख्तर भी अतीत में ऐसी परिस्थिति से दो-चार हो चुके हैं.शबाना ने ट्वीट किया, ‘‘कुछ साल पहले पाकिस्तान जाने वाले एक प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष जावेद अख्तर को भी वीजा देने से इनकार किया गया था. आयोजकों ने यात्रा रद्द की दी थी. यदि उन्हें वीजा से इनकार किया गया है, तो मैं अनुपम खेर के साथ हूं.’’
    
साठ वर्षीय खेर का कहना है कि उन्हें तीसरी बार पाकिस्तान का वीजा देने से मना किया गया है. शुक्रवार से शुरू हो रहे चार दिवसीय कराची साहित्य महोत्सव के लिए खेर, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और अभिनेत्री नंदिता दास सहित 18 लोगों को आयोजकों ने भारत से आमंत्रित किया था. खेर का कहना है कि उनके अलावा अन्य सभी को वीजा मिला है.दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त का कहना है कि खेर ने कभी भी वीजा के लिये आवेदन नहीं दिया, ऐसे में वीजा देने से मना करने का सवाल ही नहीं उठता.