एमएस बिट्टा को आईएसआईएस से मिली धमकी

0
306

isis-terririst

ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट अध्यक्ष एमएस बिट्टा को आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की ओर से कथित तौर पर भेजे गए धमकी भरे पत्र के सिलसिले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आईएसआईएस की जम्मू कश्मीर इकाई की ओर से कथित तौर पर भेजा गया पत्र यहां तालकटोरा रोड स्थित बिट्टा के आवास पर पहुंचाया गया। इसके बाद मामले की सूचना सोमवार को नार्थ एवेंयू पुलिस थाने को दी गई।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने कल भारतीय दंड संहिता की धारा 506 और 507 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू कर दी।बिट्टा के निजी सचिव ने शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पत्र में बिट्टा के अलावा, फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव विनोद भारद्वाज एवं अन्य सदस्यों को भी धमकी दी गई है। पिछले महीने भाजपा नेताओं मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज हुसैन को कथित तौर पर आईएसआईएस द्वारा भेजा गया धमकी भरा पत्र मिला था।