तेज़ गेंदबाज वरुण एरॉन ने की शादी

0
301

varun-aron

वरुण एरॉन ने अपनी बचपन की दोस्त रागिनी से शादी कर ली है। वरुण ने सोमवार को जमशेदपुर कोर्ट में रागिनी सिंह से शादी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण चार फरवरी को ईसाई रीति- रिवाज से रागिनी के साथ चर्च में शादी करेंगे। वरुण और रागिनी दोनों जमशेदपुर के लोयाला कॉलेज में साथ-साथ पढ़ते थे। वरुण एरॉन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हैं। इससे पहले वे कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स, बेंगलुरु टीम की ओर से भी खेल चुके हैं। वरुण झारखंड के सिंहभूम जिले के रहने वाले है।

मीडिया में आ रही विभिन्न रिपोटों का कहना है कि वरुण और रागिनी ने महज साढ़े सात रुपये में जमशेदपुर कोर्ट में शादी की। शादी का आवेदन देने में वरुण के ढाई रुपये लगे जबकि पांच रुपये का शुल्क कोर्ट में लगा। अब चार फरवरी को दोनों अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी देने जा रहे हैं।