गुजरात लायंस के कप्तान बने सुरेश रैना

0
264

suresh-raina

सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण करने जा रही राजकोट की टीम गुजरात लायंस के कप्तान नियुक्त किये गये हैं.आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर ब्रैड हॉज को टीम का मुख्य कोच बनाया गया है.इस वर्ष आईपीएल नौ में पहली बार लीग से जुड़ने जा रही गुजरात लायंस के लिये रैना को घरेलू खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पर तरजीह देते हुये कप्तानी सौंपी गई है. रैना इस समय अच्छी फार्म में है और हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन ट्वंटी 20 मैचों की संपन्न सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे.

इसके अलावा पूर्व आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर हॉज आईपीएल की टीमों कोलकाता नाइटराइडर्स, कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रायल्स के लिये खेल भी चुके हैं.पिछले कुछ समय से वह अपने देश की ट्वंटी 20 लीग बिग बैश में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिये खिलाड़ी के साथ सह कोच की भूमिका में भी थे और इस वर्ष उन्हें गुजरात लायंस के लिये पूर्णकालिक कोच की भूमिका दी गई है.रैना और जडेजा इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे जिसे उच्चतम न्यायालय ने आईपीएल से दो वर्ष के लिये निलंबित कर दिया है.