रियो ओलंपिक नहीं खेलेंगे मेस्सी

0
334

messi

अर्जेंटीनी फुटबालर लियोनेल मेस्सी रियो दि जिनेरियो ओलंपिक में शिरकत नहीं करेंगे क्योंकि उनके कोच गेर्राडो मार्टिनो ने कहा कि इस स्टार खिलाड़ी को थकान से बचने के लिये आराम की जरूरत है.मार्टिनो ने अर्जेंटीना रेडियो स्टेशन ‘ला रेड’ से बात करते हुए कल कहा कि मेस्सी अमेरिका में होने वाले सेंटेनियल कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में खेलेंगे लेकिन ब्राजील में होने वाले ओलंपिक में भाग नहीं लेंगे.

कोच ने कहा कि बार्सिलोना के इस स्टार फुटबालर के लिये दोनों प्रतियोगिताओं और विश्व कप क्वालीफायर्स में खेलना बहुत थकाऊ हो जायेगा. उन्होंने कहा, ‘‘मेस्सी ओलंपिक खेलों के लिये नहीं जायेंगे.सेंटेनियल कोपा अमेरिका टूर्नामेंट तीन जून से शुरू होगा जबकि ओलंपिक खेल दो महीने बाद पांच अगस्त से आयोजित किये जायेंगे.

मार्टिनो ने कहा, ‘‘सितंबर, अक्तूबर और नवंबर में हमें कोपा अमेरिका, ओलंपिक खेल और वि कप क्वालीफायर खेलने हैं.उन्होंने बार्सिलोना के व्यस्त कार्यक्र म का भी जिक्र  किया जिससे यह अज्रेंटीनी फुटबालर काफी थक जायेगा.