दोनों रीति-रिवाज से हुई रवीना की बेटी की शादी

0
440

raveena

रवीना टंडन की बेटी छाया की वेडिंग हुई। हाल ही में इस शादी की कुछ फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज में रवीना और उनकी बेटी काफी खुश लग रही हैं। जहां छाया क्रिश्चियन ब्राइड के लुक में दिख रही हैं, वहीं रवीना भी ब्लू गाउन में काफी खूबसूरत लग रही हैं।असिन और राहुल की तरह छाया की शादी भी हिंदू-क्रिश्चियन रिचुअल्स से हुई।

क्योंकि छाया खुद पंजाबी है और उनके पति सैम गोवा के रहने वाले हैं।रवीना ने 90 के दशक में दो बेटियों को अडॉप्ट किया था। इनमें से बड़ी बेटी पूजा की शादी उन्होंने 2011 में की थी। बता दें कि अनिल थडानी से शादी के बाद रवीना के दो बच्चे (बेटी राशा और एक बेटा रणबीर वर्धन) हैं।