अनुष्का शर्मा को बाहरी पड़ा कलाम का ट्विटर! देखिये कैसे

0
466

पूर्व राष्ट्रपति एपीजेanushka-55b7845c4104b_exlst अब्दुल कलाम के निधन के बाद शोक जताने के लिए किए गए ट्वीट में अनुष्का ने दो-दो बार उनका नाम गलत कर दिया। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का सोमवार शाम शिलांग में निधन हो गया। इस पर बॉलीवुड के कई सितारों ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किए।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी कलाम के लिए ट्वीट किया, लेकिन उनसे गलती ये हो गई कि उन्होंने कलाम का नाम गलत लिख दिया। अनुष्का ने एपीजे अब्दुल कलाम की जगह एबीजे कलाम आजाद लिखा। इस ट्वीट पर जब अनुष्का को भला-बुरा सुनना पड़ा तो उन्होने अपनी गलती को सुधारा लेकिन ये सुधार भी कमाल का रहा इस बार उन्होने एपीजे कलाम आजाद लिखा। लगातार दो बार गलती देख उनके कई फॉलोवर्स ने भी उन्हे खूब डांटा।
कई फॉलोवर्स ने तो अनुष्का को कभी-कभी अपने देश के बारे में पढ़ लेने और कुछ जान लेने की भी सलाह दी। ये है अनुष्का का ट्वीट जिसे दो बार गलत नाम के साथ पोस्ट करने के बाद तीसरी बार में उन्होने ये ट्वीट किया।