बाहुबली’ बनने वाले थे हृतिक रोशन

0
429

आपको जान कर हैरानीhritik-in-bahubali-3-2-55b49376c4263_exlst होगी कि हाल ही में आई फिल्म बाहुबली जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा डाला, वह पहले हृतिक रोशन और जॉन अब्रहाम को ऑफर हुई थी। हम आपको दिखाते हैं अगर फिल्म के हीरो प्रभाश की जगह हतिक इस फिल्म में होते तो यह कैसी दिखती।
हृतिक इस तरह बाहुबली के किरदार में नजर आते। यानि बेशक हृतिक अगर इस फिल्म के हीरो होते, तो भी यह फिल्म इतनी ही हिट होती और हृतिक को उनके करियर की एक और सुपरहिट फिल्म मिल जाती। लेकिन डेट्स न होने की वजह से हृतिक को फिल्म के डॉयरेक्टर एसएस राजामौली को मना करना पड़ा।
यानि हृतिक सीधे साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के नक्शेकदम पर चल कर ही वहां अपनी शुरुआत करेंगे। इस फिल्म के लिए पहले साउथ के हीरो चियान विक्रम को लिया गया था। हृतिक की हीरोइन के लिए दीपिका और से भी बात चल रही है।