14 साल बाद फिर अमिताभ-जया दिखेंगे एक साथ

0
356

अमिताभ बच्चनamitabh और उनकी पत्नी जया बच्चन के फैंस के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है। दोनों पर्दे पर साथ-साथ दिखने वाले हैं। खास बात ये है कि दोनों एक लंबे समय बाद साथ दिखेंगे। इससे पहले दोनों ‘कभी खुशी कभी गम’ में साथ दिखे थे। 2001 में आई ‘कभी खुशी कभी गम’ में दोनों के साथ आने के बाद 14 साल का लंबा वक्फा हो चुका है। ऐसे में प्रशंसक दोनों को फिर से साथ देखने के लिए उत्सुक हैं। ये मौका फिल्म निर्माता आर. बाल्कि ने दिया है। आर. बाल्कि ने दोनों को अपनी फिल्म के लिए साइन किया है।
आर. बाल्कि का इस फिल्म में अमिताभ बच्चन कैमियो करेंगे। आर बाल्कि की फिल्म में अमिताभ बच्चन जरुर दिखते हैं। लेकिन इस बार अमिताभ के साथ पत्नी जया बच्चन भी होंगी। जया को फिल्म में साइन कर लिया है।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का शादी 1973 में हुई थी जिसके बाद से दोनों सफल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। अमिताभ बच्चन और जया की जोड़ी को फिल्मों खूब पसंद किया जाता रहा है।