रिपोर्टर चांद नवाब ने मांगा सलमान खान से मुआवजा

0
420

chandभारत में मशहूर हो गए पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब ने सलमान खान से मुआवजे की मांग की है। अपनी खास रिपोर्टिंग स्टाइल के चलते चांद नवाब का स्टाइल ‘बजरंगी भाईजान’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनाया है। ‘बजरंगी भाईजान’ में उनके कैरेक्टर से प्रेरित किरदार नवाजुद्दीन के निभाने के चलते इस पाकिस्तानी टीवी रिपोर्टर ने फिल्म निर्माताओं से मुआवजे की मांग की है। चांद नवाब ने अपने आप को एक गरीब पत्रकार बताते हुए कहा कि वो किसी कानूनी कार्रवाई के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन वह उम्मीद कर रहे हैं, कि फिल्म में नवाजुद्दीन ने उनका कैरेक्टर इस्तेमाल किया है जिसके लिए सलमान खान को उन्हे मुआवजा देना चाहिए। नवाब ने कहा, ‘मैं सलमान खान से मुलाकात करूंगा, लेकिन अभी यह नहीं बता सकता कि कब करूंगा, लेकिन हां मैं उनसे मुलाकात करूंगा और अगर वह मुझे मुआवजा देने का फैसला करते है, तो यह काफी अच्छा होगा।’

उन्होने कहा कि ‘मेरा मकसद पैसा नहीं हैं। ये तो सिर्फ मेरे और देश के मान-सम्मान की बात है। यह सिर्फ एक आग्रह है। यह फिल्म मेरे करियर के लिए एक नई शुरूआत हो सकती है।’