मोदी और नीतीश एक मंच पर, चले जुबानी तीर

0
357

bihar modiपटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दनियावां-बिहार शरीफ नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, पटना और मुंबई के बीच वातानुकूलित सुविधा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। आईआईटी पटना के परिसर के लोकार्पण के साथ ही उन्होंने इन्‍क्यूबेशन सेंटर ऑफ मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्‍स का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी के मौजूदा दौरे को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। शनिवार को मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे दोनों नेताओं के बीच जुबानी तीर भी खूब चला। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जरूरतों से जुड़ी मांगों को रखते हुए कहा कि पटना की आईआईटी में आर्किटेक्चर, फूड एंड इंजीनियरिंग जैसे कोर्स भी पूरे होने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीजी जब‌ गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो मैंने रेल मंत्री के रूप में कई बार राज्य का दौरा किया। मेरी उनसे मांग है कि जो रेल की परियोजनाएं पूरी नहीं हो पाईं हैं, वे जल्द से जल्द से पूरी हों। नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य की कई योजनाएं केंद्र सरकार के पास पेंडिंग पड़ी हुई हैं। केंद उनका अध्ययन करके उन्हें तेजी से आगे बढ़ाए तो राज्य को फायदा होगा।