कमाई मे धोनी ने रोनाल्डो और शारापोवा को पीछे छोड़ा

0
411

dhoniटीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही लंबे समय से क्रिकेट में कुछ खास न कर सके हों लेकिन उनका जलवा हमेशा कायम रहता है वनडे कप्तान धोनी कुछ दिन पहले ही फोर्ब्स मैगजीन की ओर से जारी की गई दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल किए गए थे। अब लंदन की एक संस्थान ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे मार्केटेबल खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है। इस सूची में धोनी अन्य खेलों के सुपरस्टार्स से काफी आगे हैं। 100 मार्केटेबल खिलाड़ियों में पहले स्थान पर टेनिस के सुपर स्टार रोजर फेडरर बने हुए हैं। जबकि दूसरे स्थान पर गोल्फ के पूर्व नंबर वन टाइगर वुड्स हैं। तीसरे स्थान पर गोल्फ के ही फिल मिक्लेसन हैं। पांचवें स्थान पर बॉस्केटबॉल के डुरंट हैं। छठे पायदान पर गोल्फ के रॉरी मैक्लॉरी, सातवें और आठवें नंबर पर टेनिस के नंबर वन नोवाक जोकोविच और राफेल नदाल बने हुए हैं। नौंवें नंबर पर भारतीय वनडे कप्तान धोनी कायम हैं। दिलचस्प यह है कि वनडे कप्तान धोनी इस सूची में फुटबॉल के सुपर स्टार के रोनाल्डो (10वें), टेनिस की मारिया शारापोवा (12वें), फुटबॉलर लियोन मेस्सी (13वें), एथलीट उसेन बोल्ट (14वें), फुटबॉलर नेमार (15वें) और महिला टेनिस में नंबर वन सेरेना विलियम्स (20वें) जैसे दिग्गजों से काफी आगे हैं।