मीटिंग में ‘सुहागरात अप्प्स’ में व्यस्त दिखे अफसर, कैमरे में कैद हुई हरकत

0
407

यूपी suhagratमें विकास कार्यों को लेकर अधिकारी कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रमुख सचिव की मीटिंग में एक अधिकारी अपने मोबाइल पर एप डाउनलोड करने में लगे रहे। बुधवार को प्रमुख सचिव की बैठक में कई अफसर मोबाइल पर ही व्यस्त रहे। बुधवार को प्रमुख सचिव होमगार्ड भूपेंद्र सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों के संग मिलकर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। मीटिंग शुरू होते ही प्रमुख सचिव ने यह आदेश दिए थे कि सभी अफसर अपना मोबाइल फोन साइलेंट पर लगा लें या फिर बंद कर दें। इस दौरान कुछ अफसर अपने मोबाइल पर उंगलियां थिरकाते रहे। जिलाधिकारी कर्ण सिंह ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है। प्रमुख सचिव ने मोबाइल बंद करने के आदेश दिए थे। इसके बाद भी मोबाइल बंद नहीं किया, बल्कि मोबाइल पर डाउनलोडिंग की जा रही थी। यह एक गंभीर मामला है। फिलहाल इस मामले की जांच सीडीओ को सौंप दी गई है। उनसे इस मामले की रिपोर्ट तलब कर ली गई है। अधिकारी अभिषेक कुमार का कहना है कि वो अपना मोबाइल देख जरूर रहे थे, लेकिन कोई एप डाउनलोड नहीं कर रहे थे। गलतफहमी की वजह से लग रहा है कि वो मोबाइल पर कोई एप डाउनलोड कर रहे थे।