पेशावर में 150 बच्चों की हत्या के पीछे भारत का हाथ- पाकिस्तान

0
263

pakiatपाकिस्तान अपने बे सिर पैर के बयानो से बाज नहीं आ रही है। पाकिस्तान ने इस बार भारत पर पेशावर हमलों में मारे गये 150 लोगों के पीछे भारत का हाथ बताया है। पाकिस्तान ने कहा है कि वह पेशावर हमलों के पीछे भारत का हाथ होने के सबूत पेश करेगा गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान बयान उस वक्त आया है जब पाकिस्तान के तालिबान ने पहले ही इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है। पाकिस्तान की सेना ने फरवरी माह में कहा था कि जिन आतंकियो ने दिसंबर 2014 में पेशावर पर हमला किया था या तो वो मारे जा चुके हैं या गिरफ्तार हो चुके हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने ऐसा गैरजिम्मेदाराना बयान उस वक्त दिया है जब दोनों देशों के बीच एनएसए स्तर की बातचीत अगस्त माह में होने की संभावना है। इस बातचीत की घोषणा पीएम मोदी और मुशर्रफ के बीच रूस के उफा में हुई मुलाकात में की गयी थी।