ऊंट से टकराई कार, हुई चार लोगो की मौत

0
253

रेगिस्ताcamelacनी देश साउदी अरब में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई जिसमें ऊंट से टकराकर एक कार ने इस तरह कलाबाजी खायी की उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। मरने वालों में कार का ड्राइवर,उसकी पत्नी और दो बेटियां शामिल हैं। यह घटना साउदी अरब के साउथ वेस्टर्न क्षेत्र जजान में घटी है।
दरअसल इस रेगिस्‍तानी शहर में इस तरह ही घटना आम बात हो चली है। यहां आए दिन इस तरह की घटना होने लगी है क्योंकि लोग अपने ऊंटो को सड़क पर खुला छोड़ देते हैं। एआरवाई न्यूज के अनुसार कानून के जानकारों ने वहां के अधिकारियों से उन ऊंट मालिकों पर जुर्माना लगाने की बात कही है जिनके ऊंटों से दुर्घटनाएं होती हैं।