जुलाई से दिसंबर: कैसा रहेगा सिंह राशियों के लिए

0
469

singhजुलाई और अगस्त में कामकाज के विस्तार को लेकर योजनाएं बन सकती है हालांकि उसका कोई ज्यादा लाभ आपको व्यावहारिक धरातल पर मिल नही पाएगा। भागीदार व पार्टनर की गतिविधि व हरकतों पर आपको पैनी नजर रखने की आवश्यकता है, भरोसे और विश्वास में आपके साथ धोखा हो सकता है। थोड़ा सावधान रहें। सितंबर-अक्टूबर में लेन-देन व रूपयों-पैसों के मामले में किसी पर भी भरोसा नही करें, व्यापार में कोई बड़ा ऑर्डर आपके हाथों से फिसल सकता है। कामकाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करें। नौकरी व कार्यक्षेत्र में लक्ष्यों को पूरा करने का दबाव बना रहेगा। लाख कोशिश व मेहनत करने पर भी आप बॉस व अधिकारियों को खुश नहीं कर पाएंगे। मार्च के अगस्त के बीच किसी मित्र या रिश्तेदार से संबंधित कोई अप्रिय समाचार या संदेश आपको मिल सकता है। बहुत मेहनत व परिश्रम के बाद भी कोई सकारात्मक प्रतिफल नही मिल पाएंगे। इस समय घर के किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर आपको अस्पताल के चक्कर तक काटने पड़ सकते है।
नवंबर और दिसंबर इस समय संतान को लेकर कई बार सिंह राशि के जातक चिंतित हो सकते है, परन्तु अपने संतान को स्वतंत्र छोड़ दें, उस पर ज्यादा अध्ययन का दबाव नही बनाएं अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भी सामने आ सकते है, अपने करियर का चुनाव उसे ही करने दें।