एमएलए के पोते ने सेल्फी लेने के चक्‍कर मे गवाई जान

0
283

युवाओं में सेpistalल्फी लेने का क्रेज इस कदर बढ़ चुका है कि वो अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे, भोपाल में एक पूर्व एमएलए के पोते ने सेल्फी के चक्‍कर में खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस जांच कर रही है जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पूर्व एमएलए गोविंद सिंह राजपूत के पोते राहुल उर्फ सूर्य प्रताप सिंह राजपूत की जान सेल्फी लेने के चक्‍कर में चली गई। राहुल अपने चाचा की लाइसेंसी रिवाल्वर कनपटी लगाकर सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान ट्रिगर दब गया और गोली उसकी खोपड़ी को चीरती हुई निकल गई। असल में राहुल ने हाल ही में एमपी पीईटी टेस्ट क्लियर किया था। जिसके चलते वह कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए चाचा मूरत सिंह के साथ सागर से इंदौर के लिए निकला था। वह रिवाल्वर कनपटी से लगाकर फोटो खींचना चाहता था इसी बीच अचानक ट्रिगर दब गया। अचानक चली गोली राहुल का भेजा चीरते हुए निकल गई। फायरिंग की आवाज सुनकर उसके चाचा दौड़े हुए उसके कमरे में आए तो देखा राहुल फर्श पर खून से लथपथ पड़ा था। उसे लेकर वह तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इसे हादसा और आत्महत्या दोनों एंगल से जोड़कर चल रही है। बता दें कि राहुल के पिता रंजीत सिंह का पूरा परिवार कांग्रेस से जुड़ा रहा है। उसके दादा गोविंद सिंह राजपूत सागर से कांग्रेस के टिकट पर एमएलए रहे हैं। बताते हैं कि इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन वह हार गए।