उत्तराखंड: भारी बारिश-लैंडस्लाइड, खतरे में 10000 लोग

0
356

barishदो दिनों से लगातार बारिश से उत्तराखंड का हाल बुरा हो गया है। बारिश और जहां-तहां लैंडस्लाइड के कारण लोगों को जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस बीच, रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके आए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी। जानकारी के मुताबिक सुबह पांच बज कर 18 मिनट पर लोगों ने चमोली और आसपास के इलाकों में झटके महसूस किए।  उत्तराखंड के उत्तरकाशी में वरुणावत पहाड़ से रह-रह कर लैंडस्लाइड हो रही है जिसके कारण इसके निचले हिस्से में बसी लगभग 10 हजार लोगों की आबादी पर खतरा मंडरा रहा है। 15 जुलाई को पहली बार इस पहाड़ पर दरार देखी गई थी। वरुणावत पहाड़ पर लैंडस्लाइड रोकने के लिए 2003 में 17 सौ मीटर की ऊंचाई पर ट्रीटमेंट किया गया था, जिसके बाद अब उसकी सीढ़ियों में लंबी दरारें आ गई हैं। उत्तरकाशी प्रशासन ने वरुणावत पर्वत से गंगोत्री जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है। भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के पिथौरागढ़-उत्तरकाशी, चमोली जैसे जिलों में कई स्थानों पर सड़कें बह गई हैं जिससे लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है। पिथौरागढ़ जिले में थल-मुनस्यारी समेत कई सड़कें बंद हैं। बता दें कि शुक्रवार शाम को हरड़िया, रातीगाड़ में थल-मुनस्यारी सड़क का बड़ा हिस्सा रामगंगा में समा गया था। मौसम विभाग ने 19 से 23 जुलाई तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चेतावनी जारी की है। रविवार को मौसम विभाग की वेबसाइट पर जारी चेतावनी के मुताबिक, 19 जुलाई को वेस्ट मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल के तटीय इलाकों में बारिश होगी।