भारत ने जिम्बाब्वे को 54 रन से हराया

0
377

indiaटीम इंडिया ने शुक्रवार को हरारे में खेले गए टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को 54 रन से हरा दिया। इसके साथ भारत ने दो मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की तरफ से स्पिनरों अक्षर पटेल औऱ हरभजन सिंह की जोड़ी ने शानदार बोलिंग करते हुए जिम्बाब्वे टीम को जमने का मौका नहीं दिया। अक्षर ने 3 और हरभजन नेे 2 विकेट लेते हुए भारत की जीत आसान बना दी। इससे पहले हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज मे भारत ने मेजबान टीम को 3-0 से हराया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कप्तान अजिंक्य रहाणे (33), मुरली विजय (24) और रॉबिन उथप्पा (नाबाद 39) की उम्दा पारियों की बदौलत 20 ओवरों में पांच विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हरभजन सिंह ने दो विकेट लिए। अक्षर पटेल मैन ऑफ द मैच चुना गया। मोहित शर्मा ने भी एक विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार को कोई सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 22 रन खर्च किए। इससे पहले, भारत ने अच्छी शुरुआत की। रहाणे और विजय ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। विजय 19 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगाने के बाद 64 के कुल योग पर आउट हुए।
विजय का विकेट सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर गिरा। वह 34 बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद 82 के कुल योग पर कप्तान रहाणे भी पविलियन लौट गए। रहाणे ने 32 गेंदों का सामना कर दो चौकों की मदद से 33 रन बनाए। कप्तान ने रॉबिन उथप्पा (नाबाद 39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 18 रनों की साझेदारी की। रहाणे की विदाई के बाद उथप्पा और मनीष पांडेय ने स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया और तीसरे विकेट के लिए तेजी से 45 रनों की साझेदारी की।