मोदी के 9 करोड़ के टेंट में बस जाते 300 घर

0
290

maliप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महज तीन हफ्ते के भीतर बारिश के मौसम में दूसरा कार्यक्रम तय करके करोड़ों रुपये बहाने के औचित्य पर सवाल उठे। प्रधानमंत्री के दौरे पर प्रशासन ने जिस प्रकार पैसा बहाया, उस पर सवाल भी उठे। लोगों का कहना था कि पीएम की दो विजिट के बाद भी जिस ट्रामा सेंटर का उद्घाटन नहीं हुआ, अब उसके लोकार्पण की इतनी हड़बड़ी क्या है लोगों ने सवाल उठाया कि 9 करोड़ में सिर्फ पंडाल बना, इससे तो 300 से अधिक गरीबों के लिए आवास बन जाते। ये तस्वीर मंच के उसी हिस्से की है, जहां फूल सजाते हुए 20 साल के माली देवनाथ मन्ना की मौत हो गई।  कार्यक्रमों पर पानी न फिरे, इसलिए वाराणसी प्रशासन ने इस बार पानी की तरह पैसा बहाया था। हालांकि प्रशासन की तैयारियां धरी की धरी रह गईं। डिरेका में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए बने मंच को सजा रहे माली देवनाथ मन्‍ना की करंट लगने से हुई मौत के बाद दौरा रद्द करना पड़ा।