प्रो कबड्डी : 8 टीमें-60 मैच-एक खिताब

0
390

prokaबॉलीवुड और खेल के सितारों से सजी प्रो-कबड्डी लीग का रोमांच 18 जुलाई से शुरू होने वाला है। अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे स्टार्स ने इसका प्रमोशन और तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रो-कबड्डी में कुल 8 टीमें हैं जिसके मालिक बॉलीवुड स्टार्स हैं या कोई बिजनेसमैन। इसके पहले सीजन में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थी जयपुर पिंक पैंथर्स टीम। इसका कारण था टीम के ओनर अभिषेक बच्चन और बच्चन फैमिली। आंकड़ों के अनुसार प्रो-कबड्डी लीग आईपीएल के बाद सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट रहा। वहीं, इसमें ग्लैमर का तड़का भी आईपीएल जैसा ही होता है पहले सीजन (2014) में ही प्रो-कबड्डी आईपीएल के बाद दूसरा सबसे चर्चित टूर्नामेंट बन गया था। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल पहले हफ्ते में ही इस लीग की व्यूअरशिप रिकॉर्ड 435 मिलियन (43 करोड़ 50 लाख) थी। वहीं, 2014 में आईपीएल की दर्शक संख्या 552 मिलियन (55 करोड़ 20 लाख) रही थी। भारत सहित इस लीग में 14 देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। ये देश हैं पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, ईरान, जापान, ब्रिटेन, इंडोनेशिया, साउथ कोरिया, ओमान, ताइवान, केन्या और तुर्कमेनिस्तान।