भारत ने जीता तीसरा मुकाबला, जिम्बाब्वे को शिकस्त

0
371

Generated by  IJG JPEG Library

टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले में 83 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। केदार जाधव (नाबाद 105) के पहले शतक और नवोदित मनीष पांडे (71) की अर्धश‌तकीय पारी के दम पर भारत ने तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 277 रनों का लक्ष्य दिया। जब‌कि जिम्बाब्वे की पूरी टीम 42.4 ओवर में 193 रनों पर ढेर हो गई। तीनों मुकाबलों में टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने बढिया प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले में अंबाती रायडू ने शतक ठोका। दूसरे में भुवनेश्वर कुमार के 4 विकेट और मुरली और रहाणे की शतकीय साझेदारी यादगार रही तो आखिरी मुकाबले में केदार जाधव की आतिशी सेंचुरी। जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया को पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 6वें ओवर में दिलाई। 16 ओवर के लंबे इंत‌जार के बाद फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल ने जिम्बाब्वे को दूसरा झटका दिया। तीसरे मुकाबले में बल्ले से खास कमाल कर पाने में नाकाम मुरली विजय ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने जिम्बाब्बे कप्तान इल्टन चिगुंबुरा को आउट किया।26वें ओवर में जिम्बाब्वे ने 100 का आकंड़ा पार किया। इस बीच जिम्बाब्वे के चामू चिबाबा ने अपनी फिफ्टी पूरी की। 37वें ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी ने टीम इंडिया के लिए तीन सफलता विकेट लिया। पांचवें विकेट के रुप में चिबाबा आउट हुए। चिबाबा ने 82 रन बनाए।