कॉमिडी नाइट्स विद कपिल, शो को होस्ट करेंगे अब अरशद वारसी

0
435

kaplखबर थी कि शो के कमीडियन कपिल शर्मा को चोट लगी थी और वह इस चेट से फिलहाल उबर रहे हैं। वैसे कपिल, अब्बास मस्तान की फिल्म किस किस को प्यार करूं में लीड ऐक्टर की भूमिका में होंगे, इसलिए भी वह अगले कुछ समय तक इस शो से दूर रहेंगे। कॉमिडी नाइट्स विद कपिल’ में कपिल शर्मा की जगह अरशद वारसी नज़र आनेवाले हैं। अरशद ने ट्वीट कर इस अफवाह को कन्फर्म कर दिया है कि वह सच में ऐसा करने जा रहे हैं।

अरशद ने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, ‘OMG…अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन के साथ कॉमिडी नाइट्स विद कपिल में शानदार समय बिताया। मैंने शो की मेजबानी की है, आशा है कि आप पसंद करेंगे।’