जुलाई से दिसंबर: कैसा रहेगा वृष राशियों के लिए

0
323

vrushवृष – बड़े-बुजुर्गों का स्वास्थ्य आपकी चिंता का कारण बनेगा। आप बुजुर्गों की बहुत सेवा करेंगे। उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेकर ही आगे बढ़ें, तो आपको फायदा होगा। इसके अलावा बृहस्पति भी 14 जुलाई को सिंह राशि में आ जाएगा। इससे आपकी उन्नति व आगे बढ़ने के अवसर मिल जाएंगे। आपकी राशि से चौथी राशि में गुरु होने से आपको मान-सम्मान व कोई उपलब्धि मिल सकती है। जरूरी काम प्राथमिकता से हो जाएंगे, लेकिन इस समय में घर के किसी सदस्य का स्वास्थ्य आपकी चिंता का कारण बन सकता है। व्यापार व कारोबार में विस्तार की जो योजना आपने बनाई है, उसे शुरू करने का समय आ गया है, लेकिन इस समय आपको दुश्मनों से खासतौर से सावधान रहने की जरूरत है। इस समय ससुराल में आपका किसी से हल्का-फुल्का तनाव हो सकता है।
सितंबर और अक्टूबर में झूठी गवाही से आप मुसीबत में पड़ सकते है। कोई पुराना रोग व कष्ट ख़त्म हो जाएगा। सेहत में सुधार होगा। शनि की स्थिति इस समय ठीक नहीं है। सप्तम स्थान में शनि होने से पारिवारिक सुख-शांति की दृष्टि से समय अच्छा नहीं है। पति-पत्नी व पिता-पुत्र में वैचारिक तालमेल का अभाव रहेगा। कुछ महत्वपूर्ण काम पूरे हो सकते हैं। नवंबर और दिसंबर में आपका जो पुराना विवाद चला आ रहा था, वह आपसी समझाइश से सुलझ जाएगा। इस समय वृष राशि के विद्यार्थियों की एकाग्रचित्तता में भी कमी आएगी, जिसका प्रभाव सीधा पढ़ाई पर पड़ेगा। हालांकि, राजकीय काम और जो आपके अटके हुए काम थे, वो थोड़ी बहुत कोशिश से ही पूरे हो जाएंगे।