एप्पल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम

0
1231

appleमोबाइल फोन निर्माता कंपनी एप्पल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव की घोषणा कर दी है। कंपनी ने की बोर्ड में एक छोटे अपडेट समेत कई अन्य बदलाव किए हैं कंपनी ने अपडेट्स की घोषणा अपने नए बीटा आईओएस 9 के रिलीज के दौरान की। एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम के कीबोर्ड में अब शिफ्ट प्रेस करने के बाद सभी लेटर अपर-केस में दिखेंगे और जब शिफ्ट ऑफ होगा तो सभी लोअरकेस में दिखाई देंगे।
गैजेट प्रेमियों की ओर से इस बदलाव की मांग आईओएस7 और आईओएस 8 के समय से ही की जा रही थी।