जुलाई से दिसंबर: कैसा रहेगा मिथुन राशियों के लिए

0
315

mithunमिथुन – जुलाई -अगस्त में बीमारियां और दुश्मन ख़त्म होने के योग बन रहे हैं, लेकिन इस समय आपको खान-पान व अपनी आदतों का खास ध्यान रखना चाहिए। बिजनेस बढ़ाने की योजना शुरू होगी। आप जी तोड़ मेहनत करेंगे और उसका उतना ही परिणाम आपको मिलेगा। हालांकि, शुरुआत में आपको काम सफलता मिलेगी, लेकिन मेहनत से आप परिस्थितियों को अपने पक्ष में बना ही लेंगे। सितंबर और अक्टूबर में नौकरी में स्थायित्व आ सकता है। बॉस व अधिकारी इस समय आप पर मेहरबान रहेंगे। हालांकि, सहकर्मी जरूर जलन से आपके विरूद्ध कोई गुप्त योजना या षडयंत्र बना सकते हैं, लेकिन आपका कुछ भी नही बिगाड़ पाएंगे। इस समय धर्म-कर्म व लोक कल्याण की भी भावना मन में रहेगी व आप उसके लिए खर्च भी करेंगे।
नवंबर और दिसंबर में राहु-केतु की स्थिति से शारीरिक और मानसिक रूप से आप खुद को स्वस्थ एवं प्रसन्न रखेंगे। जमीन और जायदाद संबंधी कोई लेन-देन इस समय हो सकता है। वाहन पर भी खर्चा होने के योग बन रहे हैं। आर्थिक दृष्टि से ये समय आपके लिए अच्छा रहेगा।