IPLस्पॉट फिक्सिंग में एक और क्रिकेटर सस्पेंड

0
350

iplआईपीएल स्पॉट फिक्सिंग भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर भूचाल ला दिया है। बीसीसीआई ने मुंबई के एक क्रिकेटर को फिक्सिंग की पेशकश करने के आरोप में सस्पेंड किया है। खेल सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर प्रवीण ताम्बे ने आरोप लगाया है कि मुंबई घरेलू क्रिकेट के एक क्रिकेटर ने उन्हें फिक्सिंग का ऑफर दिया था। बताया जा रहा है इस खिलाड़ी का नाम हिकेन शाह हैं। मुंबई का क्रिकेटर हिकेन शाह बाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग ब्रेक गेंदबाज हैं। जो 2006 से घरेलू क्रिकेट खेलता है। हिकेन रणजी क्रिकेट भी खेलता है।