11 करोड़ हुई बीजेपी के सदस्यों की संख्या

0
311

amitshaरविवार को बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने उत्तर भारत के 8 राज्यों के लिए ‘महासंपर्क अभियान’ का आगाज किया। इस अभियान के तहत नए कार्यकर्ताओं और जनता से जुड़ा जाएगा। इस कैंपेन की लॉन्चिंग के लिए आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी ने दावा किया कि पूरे देश में उसके सदस्यों की संख्या 11 करोड़ हो गई है। शाह ने उत्तरी राज्यों के लिए महासंपर्क अभियान का आगाज करते हुए कहा, ‘इन 11 करोड़ सदस्यों को राजनीतिक ताकत हासिल करने में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, इन्हें राष्ट्रनिर्माण में सहयोगी बनाया जाएगा।’ इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, जेपी नड्डा, बीरेंदर सिंह और 8 राज्यों के सदस्य उपस्थित रहे। बिहार चुनावों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और राज्य के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘हम दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज करने का इरादा रख रहे हैं।